IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में इन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सब नजर, यहां पढ़ें पूरी खबर
आवेश खान (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होने में अब महज 3 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीएसके (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल के शुरू होते ही अनकैप्ड खिलाड़ियों (Uncapped Player) को लेकर चर्चा होती हैं. हर सीजन कई अनकैप्ड खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका देते हैं. IPL 2021: क्वारेंटीन में फिट रहने के लिए Rohit Sharma कर रहे हैं यह काम, देखें वीडियो

इस सीजन के पहले चरण में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उसी वजह से पहले चरण में खेलने वाले देवदत्त पडीक्कल, चेतन सकारिया, नितीश राणा जैसे खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे पर डेब्यू का भी मौका दिया गया था. ऐसे में आईपीएल के दूसरे चरण में भी कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें होगी.

इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें-

आवेश खान

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज आवेश खान के लिए आईपीएल 2021 का पहला चरण शानदार साबित हुआ था. इस सीजन के पहले चरण में आवेश ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे. अवेश ने 8 मैचों में 7.70 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट चटकाए थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाने का मौका मिला था. हालांकि वह अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें वापस आना पड़ा. आईपीएल के दूसरे चरण में भी आवेश खान पर सबकी निगाहें होगी.

शाहरुख़ खान

पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख़ खान ने इस सीजन के पहले चरण में कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की थी. शाहरुख ने पहले चरण में 8 मैचों में खेलते हुए 127.38 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाये थे. शाहरुख़ अगर लय में आए तो फिर दूसरे चरण में जबरदस्त बल्लेबाजी कर अपनी टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं.

हर्षल पटेल

युवा गेंदबाज हर्षल को इस बार आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया था. आईपीएल के पहले चरण में हर्षल पटेल ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए नजर आए.पहले चरण में हर्षल पटेल ने 17 विकेट चटकाए थे. ऐसे में एक बार फिर दूसरे चरण में इस खिलाड़ी से आरसीबी को काफी उम्मीदें होगी.

इस सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.