IPL 2021: MS Dhoni के बाद ये धुरंधर बन सकते हैं CSK के अगले कप्तान, क्रिकेट के मैदान में रहा है इनका वर्चस्व
चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: PTI)

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अब 40 साल के हो चुके हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि धोनी मौजूदा सीजन के बाद या फिर अगले साल तक आईपीएल (IPL) को भी अलविदा कह सकते हैं. धोनी 2008 से सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (International Cricketer) से संन्यास ले चुके धोनी के बारे में हाल ही में सीएसके के सीईओ ने साफ किया था कि धोनी का यह सीएसके के लिए आखिरी साल नहीं होगा. अब येलो आर्मी के फैंस के जेहन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीएसके के कप्तान के तौर पर धोनी की जगह कौन ले सकता हैं. IPL 2021: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में शामिल हुए CSK के ये दिग्गज खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट

एमएस धोनी के बाद सीएसके की कप्तानी कौन करेगा इसपर माथा-पच्ची चल रही हैं. धोनी के सबसे करीबी और सीएसके के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. धोनी की गैरहाजिरी में रैना ही टीम की कमान संभालते हैं. इस लिस्ट में सीएसके के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा भी इस रेस में शामिल हैं.

ये खिलाड़ी एमएस धोनी की जगह ले सकते हैं

सुरेश रैना

कप्तानी की रेस में सुरेश रैना सबसे ऊपर हैं. सुरेश रैना भी 2008 से सीएसके का हिस्सा बने हैं. रैना को धोनी का सबसे करीबी भी माना जाता हैं. धोनी को थाला तो रैना को चिन्नाथाला के नाम से जाना जाता हैं. धोनी की गैरहाजिरी में रैना ही टीम की कमान संभालते हैं.

ऋतुराज गायकवाड़

सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2020 में आईपीएल में डेब्यू किया था. अब वो इस टीम के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं, अगर ये फ्रेंचाइजी कप्तानी का लॉन्ग टर्म प्लान बना रही है तो धोनी के बाद इस युवा खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. ऋतुराज गायकवाड़ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

रविंद्र जड़ेजा

इस रेस में सीएसके के आल राउंडर रविंद्र जड़ेजा भी बने हुए हैं. जड़ेजा न सिर्फ अपनी फिरकी से बल्कि अपने बल्ले हुए फीडिंग से भी कमाल करते हैं. सीएसके को कई मैच जड़ेजा ने जिताए हैं. रविंद्र जड़ेजा को भी सीएसके का कमान मिल सकता हैं.