IPL 2021: एबी डिविलियर्स के जबरा फैन हुए डेविड वॉर्नर, तारीफ में कही यह बड़ी बात
आईपीएल 2021 के 22वें मुकाबले में कल विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से शिकस्त दी. टीम की इस शानदार जीत में अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
नई दिल्ली, 28 अप्रैल: आईपीएल 2021 के 22वें मुकाबले में कल विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक रन से शिकस्त दी. टीम की इस शानदार जीत में अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) का महत्वपूर्ण योगदान रहा. डिविलियर्स ने टीम के लिए अहम मौके पर सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 75 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. डिविलियर्स की इस खूबसूरत पारी के बदौलत ही बैंगलौर की टीम दिल्ली को 172 रनों का बड़ा लक्ष्य देने में कामयाब रही.
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले के बाद एबी डिविलियर्स की क्रिकेट जगत में जमकर प्रशंसा हो रही है. दरअसल डिविलियर्स ने यह उम्दा पारी उस वक्त खेली जब दूसरे छोर से सभी बल्लेबाज विकेट पर टिकने के लिए संघर्ष कर रहे थे. डिविलियर्स के इस झुझारू पारी को देख ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) भी उनके मुरीद हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'लेजेंड' एबी डिविलियर्स, मेरे आदर्श.'
यह भी पढ़ें- IPL 2021: RCB ने DC को दी पटखनी तो मैच के बाद मस्ती करते दिखे विराट कोहली और ऋषभ पंत, देखिए Video
बता दें एबी डिविलियर्स ने बीते मंगलवार को अपने इस बेहतरीन पारी के साथ आईपीएल में एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया. दरअसल डिविलियर्स अब डेविड वॉर्नर के बाद दूसरे ऐसे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अबतक 147 मैच खेलते हुए 147 पारियों में 42.10 की एवरेज से 5390 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम चार शतक और 49 अर्धशतक दर्ज है. वहीं डिविलियर्स ने इस लीग में अबतक 175 मैच खेलते हुए 161 पारियों में 41.08 की एवरेज से 5053 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम तीन शतक और 40 अर्धशतक दर्ज है.