अबू धाबी: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने सोमवार को आईपीएल-13 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सामने शेख जाएद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेले जा रहे मैच में 153 रनों का लक्ष्य रखा है. बेंगलोर के लिए देवदत्त पडिकल ने अर्धशतक जमाया. पडिकल ने 41 गेंदों पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए. बेंगलोर ने इस अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया.
अब्राहम डिविलियर्स ने 21 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली और एक चौका, दो छक्के मारे।कप्तान विराट कोहली ने भी 29 रनों की अहम पारी खेली. यह भी पढ़े: RCB vs DC 19th IPL Match 2020: दुबई में दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी जीत, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 59 रन से दी शिकस्त
IPL 2020: Royal Challengers Bangalore (RCB) scores 152 for 7 wickets against Delhi Capitals (DC) https://t.co/ELHXJlF2bW
— ANI (@ANI) November 2, 2020
दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्खिया ने तीन विकेट लिए। कगिसो रबादा ने दो विकेट लिए.