KXIP vs DC IPL Match 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 38वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है
दुबई: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मंगलवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 38वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली नौ मैचों में सात जीत और दो हार के साथ 14 अंक लेकर अंकतालिका में पहले नंबर पर है.वहीं, पंजाब नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंक लेकर सातवें नंबर पर है.
दोनों टीमें इस सीजन जब पहली बार एक दूसरे से भिड़ी थी तो दिल्ली ने सुपर ओवर में पंजाब को परास्त किया था. यह भी पढ़े: IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और बड़ा झटका, Amit Mishra के बाद Ishant Sharma भी आईपीएल 2020 से हुए बाहर
पंजाब ने इस मैदान पर छह मैचों में से तीन जीते हैं ओर तीन हारे हैं जबकि दिल्ली ने छह में से पांच जीते हैं और एक हारे है.