IPL 2020: चाइनीज फोन कंपनी VIVO ही रहेगी इंडियन प्रीमियर लीग की मुख्य प्रायोजक
आईपीएल 2020 (Photo Credits: Twitter/@IPL)

बीसीसीआई ने रविवार को हुई अपनी आईपीएल गवर्निग काउंसिल की बैठक में फैसला किया है कि लीग की टाइटल स्पॉन्सर वीवो ही रहेगी. भारत और चीन के बीच इस समय विवाद चल रहा है लेकिन यह फैसला कानूनी टीम से सलाह के बाद और प्रायोजक करार को ध्यान में रखकर लिया गया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "इस मामले पर चर्चा की गई थी और फैसला लिया गया है कि वीवो के साथ करार जारी रहेगा."

अधिकारी ने कहा, "बीसीसीआई ने यह फैसला प्रायोजक करार को देखने और इस मामले पर कानूनी सलाह लेने के बाद लिया है." बीसीसीआई ने 19 जून को ट्वीट किया था, "सीमा पर हुई झड़प को देखते हुए, जिसमें हमारे जवानों की जान चली गई, आईपीएल गवर्निग काउंसिल ने अगले सप्ताह बैठक बुलाई है जिसमें आईपीएल संबंधी तमाम प्रायोजक करार की समीक्षा की जाएगी."

यह भी पढ़ें- आईपीएल जीसी बैठक: फाइनल 10 नवंबर को, चीनी प्रायोजक बरकरार

बीसीसीआई का यह ट्वीट भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई मुठभेड़ के बाद आया था जिसमें भारतीय जवान शहीद हो गए थे.