IPL 2020: इस साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से देश के बजाय संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में आयोजित हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. सभी खिलाड़ी आगामी सीजन के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं. आईपीएल गवर्निग काउंसिल द्वारा बीते रविवार को आईपीएल का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आरसीबी ने अपने फैंस से पूछा है कि वो किस टीम के खिलाफ आरसीबी के मैच का सबसे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस पोस्ट के साथ शेयर किए गए वीडियो में आरसीबी के खिलाफ सभी मैचों के लिए अलग-अलग टीमों के लोगो भी दिखाए गए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने सवाल खड़ा किया है. दरअसल आरसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राजस्थान रॉयल्स का लोगो ब्लू कलर में दिखाया गया है, जबकि राजस्थान का लोगो गोल्डन कलर का है. राजस्थान के इस सवाल पर आरसीबी ने फिर से ट्वीट करते हुए राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की एक तस्वीर शेयर की है. संजू सैमसन के इस तस्वीर में उनके हेलमेट पर राजस्थान रॉयल्स का लोगों ब्लू कलर का ही नजर आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आरसीबी ने लिखा है, 'तो क्या आपके मुताबिक यह लोगो गलत है?'
Hi @RCBTweets 🤦🏻♂️ https://t.co/hIPurBAiWJ pic.twitter.com/MYhh557U6t
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 7, 2020
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. आईपीएल के 13वें सीजन के दोहपर वाले मैच 3.30 बजे से शुरू होंगे, वहीं शाम के 7.30 बजे से खेले जाएंगे. आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला इस बार रविवार के दिन आयोजित न होकर वर्किंग-डे में खेला जाएगा.