IPL 2020 Update: UAE रवाना हुई किंग्स इलेवन पंजाब की टीम, मोहम्मद शमी ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा- 'अपने मुंडे... दुबई के लिए उड़ रहे हैं'
मोहम्मद शमी युएई रवाना होते हुए (Photo Credits: Twitter/Mohammad Shami)

IPL 2020: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम के साथ ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के लिए रवाना होते हुए दिखाई दे रहे हैं. शमी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'अपने मुंडे... दुबई के लिए उड़ रहे हैं.'

बता दें कि तस्वीर में शमी टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ प्लेन में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. शमी को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने साल 2018 में 4.8 करोड़ रूपये की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया है. शमी तब से पंजाब के लिए अबतक 18 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं. पंजाब ने आईपीएल के 13वें सीजन के लिए केएल राहुल (K. L. Rahul) को अपना कप्तान नियुक्त किया है.

केएल राहुल से पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का कमान पिछले साल तक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के हाथों में था. अश्विन इस साल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से मैदान में उतरेंगे. मोहम्मद शमी के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब ने भी खिलाड़ियों की रवानगी की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वसीम जाफर और मोहम्मद शमी आगे पीछे बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

#SaddeFans, lo tuhadde lai good morning gift 🤩 #SaddaPunjab #IPL2020

A post shared by Kings XI Punjab (@kxipofficial) on

बता दें कि मोहम्मद शमी ने अबतक देश की मशहुर टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में 49 मैच खेलते हुए 49 इनिंग्स में 40 सफलता प्राप्त की है. शमी का आईपीएल में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन खर्च कर तीन विकेट है.