IPL 2020: क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और बुआ पर लुटेरों ने पंजाब के पठानकोट जिले में जानलेवा हमला किया था, जिसमें गंभीर रूप से घायल उनके 58 साल के फूफा की शनिवार को मौत हो गई और बुआ की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने कहा कि उनका परिवार जब अपने घर की छत पर सो रहा था, तब 'काले कच्छेवाला' गैंग ने हमला कर दिया. यह हादसा 19 अगस्त की रात को पठानकोट में माधोपुर के थारियाल गांव में हुआ था. लुटेरे हथियार से लैस थे.
पुलिस ने बताया, "रैना के फूफा की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो एक सरकारी ठेकेदार थे. उन्हें हमले में काफी चोट आई थीं. उनकी 80 साल की मां सत्या देवी, पत्नी आशा देवी, बेटे अपिन और कौशल को भी चोटें आईं थीं." पता चला है कि रैना के पिता की बहन आशा देवी की हालत गंभीर है.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: BCCI ने अनएकेडमी को बनाया आईपीएल का ऑफिशियल पार्टनर, जानिए कब तक का हुआ करार
रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केएस विश्वनाथन ने शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए बताया था, सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट गए हैं और वह आईपीएल के इस सीजन में उपलब्ध नहीं रहेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देती है.