IPL 2020 Update: जरुरी होगा खिलाड़ियों को कांट्रैक्ट ट्रेसिंग बैज पहनना, परिवार के लिए भी होगा अनिवार्य, कोरोना को लेकर उठाया गया कदम
महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits ANI)

कोरोना महामारी के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच होने जा रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से आईपीएल 2020 के लिए नया फरमान जारी हुआ है. जिसके तहत अब कांटेक्ट ट्रैकिंग बैज (Contact Tracing Badges) पहनना होगा. ये बैज सिर्फ खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि खिलाड़ी के परिवार वालों और अधिकारियों को भी पहनना जरूरी है.

कांट्रैक्ट ट्रेसिंग बैज पहनने को लेकर फ्रैंचाइज़ी के अधिकारियों ने बताया कि आईपीएल मैच के दौरान सभी टीमों को छोटे बैज दिए गए हैं जो सीटी के आकार के हैं. इन्हें सभी को अंदर और आसपास पहना होगा. अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि ब्लूटूथ इनेबल्ड बैज कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में मदद करेंगे और एकत्र किया गया डेटा सीधे बीसीसीआई के पास जाएगा. यह भी पढ़े: IPL 2020 Update: राजीव शुक्ला ने कहा- इंडियन प्रीमियर लीग 13 के बारे में बीसीसीआई का फैसला देश हित में होगा

अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि कांट्रैक्ट ट्रेसिंग बैज पहनने पहनने से न केवल खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि बैज पहने सहायक स्टाफ, अधिकारियों और परिवार के सदस्यों को उनके साथ यात्रा करने वालों पर नजर रखता है. इससे बोर्ड को एक विस्तृत रिपोर्ट मिलेगी जिसमें पता चलेगा कि हम सभी के संपर्क में आ रहे हैं. अगर कोई दुर्भाग्यवश कोरोना पाॅजिटिव पाया जाता है तो ऐसे में खतरे वाले लोगों का आसानी से पता लगाने के लिए यह वास्तव में मददगार साबित होगा.

एक अन्य फ्रेंचाइजी अधिकारी ने कहा कि आईपीएल मैच के यात्रा के दौरान प्रत्येक यात्रा करने वाले सदस्य को एक हेल्थ ऐप भी दिया गया है, जिसमें सभी व्यक्तियों को दैनिक तापमान की जांच करना और उसे लॉग इन करना होगा. यदि आप किसी विदेशी से असुरक्षित है या आपका स्वास्थ्य जोखिम में तो यह पहले कार्रवाई कर सकता है. बात दें कि कोरोना महामारी के चलते आईपीएल 13 का अयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है.