IPL 2020 Update: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया, 4 सितंबर को जारी किया जाएगा आईपीएल का शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं, लेकिन आगामी सीजन के लिए बोर्ड द्वारा अबतक शेड्यूल की घोषणा नहीं गई है. क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री के साथ आगामी टूर्नामेंट के शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं.

सौरव गांगुली (Photo Credits: ANI)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं, लेकिन आगामी सीजन के लिए बोर्ड द्वारा अबतक शेड्यूल की घोषणा नहीं गई है. क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री के साथ आगामी टूर्नामेंट के शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने 'एबीपी न्यूज' के साथ खास बातचीत करते हुए आगामी शेड्यूल के बारे में बताया है.

सौरव गांगुली ने 'एबीपी न्यूज' के साथ बातचीत में बताया कि चार सितंबर यानि कल इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के 2 खिलाड़ी और 11 स्टाफ मेंबर के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जानें के बाद शेड्यूल की घोषणा को रोक दिया था. हालांकि अब गांगुली ने साफ कर दिया है कि शुक्रवार यानि कल आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: आईपीएल प्रसारणकर्ता स्टार के सदस्य को कोरोना, कार्यक्रम में किया बदलाव

बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है, वहीं इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. आईपीएल के सारे मैच शारजाह (Sharjah), दुबई (Dubai) और अबू धाबी (Abu Dhabi) में खेले जाएंगे. वहीं आईपीएल का फाइनल मुकाबला इस बार वीकेंड के दिन न होकर वर्किंग डे के दिन खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS, 3rd Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\