IPL 2020 Update: आईपीएल के शेड्यूल में होगा बदलाव, 8 नवंबर के बजाय 10 नवंबर को खेला जा सकता है फाइनल मुकाबला, जानें क्या है कारण

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के रद्द होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आयोजन होना तय हो गया है. हाल ही में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने बताया था कि इस बार आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से होगी तथा इस रोमांचक टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

IPL 2020: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के रद्द होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2020 का आयोजन होना तय हो गया है. हाल ही में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल (Brijesh Patel) ने बताया था कि इस बार आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से होगी तथा इस रोमांचक टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा. लेकिन अब खबर आ रही है कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला 8 नवंबर के बजाय 10 नवंबर को खेला जाएगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार इसके पीछे सभी हितधारकों खासतौर पर प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया को दिवाली के सप्ताह का अधिक इस्तेमाल करने का मौका मिल सके. देश में इस साल 14 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी. हालांकि इसपर आखिरी फैसला 2 से 3 दिनों में होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: बीसीसीआई ने आईपीएल 13 को लेकर साझा की जानकारी, देखें पूरी डिटेल्स

वहीं खबरों की मानें तो फाइनल मुकाबला 8 नवंबर के बजाय अगर 10 नवंबर को खेला जाता है तो आईपीएल टूर्नामेंट 51 दिन के बजाय 53 दिन तक जारी रहेगा. आईपीएल के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) कोशिश कर रहा है कि खिलाड़ी आईपीएल के खत्म होने के बाद घर जाने के बजाय सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जिससे आगे के कार्यक्रम भी तय समय के अनुसार शुरू हो सकें.

वहीं बताया जा रहा है कि आईपीएल के फाइनल मुकाबले से बाहर होने वाली टीम के भारतीय खिलाड़ी भी जो ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए चयनित हुए हैं यूएई में ही रहेंगे और वहीं कैंप में प्रैक्टिस करेंगे. इसके पश्चात आईपीएल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के बाद सभी खिलाड़ी एक साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.

Share Now

\