IPL 2020 Update: UAE में अपनी पत्नी नताशा स्‍टेनकोविक और बच्चे को मिस कर रहे हैं हार्दिक पांड्या, इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर
हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी और बच्चे के साथ (Photo Credits: Instagram/hardikpandya93)

IPL 2020: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में अपनी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ हैं. वहीं हाल ही में एक नन्हें बच्चे को जन्म देने वाली उनकी मंगेतर नताशा स्‍टेनकोविक (Natasa Stankovic) अपने बच्चे के साथ इंडिया में हैं.

इस बीच हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में पांड्या वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने छोटे बच्चे एवं पत्नी को देखते हुए नजर आ रहे हैं. पांड्या ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'मिस माय टू एंजेल्स. आप दोनों का मेरी लाइफ में आना ब्लेसिंग है. बता दें कि साल 2019 में पांड्या ने 191.42 के स्ट्राइक रेट से निचले क्रम में आने के बाद भी 400 रन बनाए थे.

 

View this post on Instagram

 

Missing my 2 angels 👼 Blessed to have you both in my life 🙏🏾❤️

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya and Natasa Stankovic Blessed With a Baby Boy: हार्दिक पांड्या बनें पिता, ट्वीट कर दी जानकारी

हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट लेने में भी सक्षम हैं. पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में अबतक 66 मैच खेलते हुए 61 इनिंग्स में 28.9 की औसत से 1068 रन बनाए हैं. आईपीएल में पांड्या के नाम तीन अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल में पांड्या का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 91 रन है. बल्लेबाजी के अलावा पांड्या ने गेंदबाजी में 66 मैच खेलते हुए 60 पारियों में 9.06 की इकोनॉमी से 42 विकेट चटकाए हैं.