IPL 2020 Update: UAE के लिए रवाना हुई दिल्ली कैपिटल्स की टीम, शिखर धवन ने साथी खिलाड़ियों के साथ शेयर की तस्वीर

भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने संयुक्त अरब अमीरात रवाना होने से पहले एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में धवन के साथ दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ी भी साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में धवन अपने साथी खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Instagram)

IPL 2020: भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) रवाना होने से पहले एक तस्वीर इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की है. इस तस्वीर में धवन के साथ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कुछ खिलाड़ी भी साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में धवन अपने साथी खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि शिखर धवन के अलावा दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी इंस्टाग्राम पर टीम के खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में टीम के सभी खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के लिए प्लेन में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर के साथ रैपिड फायर में शिखर धवन ने किए कई बढ़े खुलासे, देखे वीडियो

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लंबे ब्रेक के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में आयोजित होने वाले आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए तैयार हैं. आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होगा, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. 53 दिन तक चलने वाले इस T20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे.

शिखर धवन ने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 159 मैच खेलते हुए 158 इनिंग्स में 4579 रन बनाए हैं. धवन के बल्ले से इस दौरान 37 अर्धशतक निकलें हैं. आईपीएल में धवन का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 97 रन है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\