IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने में महज एक दिन शेष रह गया है. इस सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच कल शाम 7.30 बजे अबू धाबी (Abu Dhabi) में खेला जाएगा. आईपीएल 2020 में अबतक चेन्नई का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन इस बावजूद टीम अब अपने पहले मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. बात करें मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के 11 सदस्यीय टीम के बारे में तो कुछ इस प्रकार हो सकता है.
चेन्नई की टीम के लिए मुंबई के खिलाफ पारी की शुरुआत मुरली विजय और फाफ डू प्लेसी कर सकते हैं. वहीं हाल ही में नीजी कारणों की वजह से इस सीजन से बाहर हुए टीम के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की जगह तीसरे नंबर पर अंबाती रायुडू बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. टीम में चौथे नंबर पर केदार जाधव और पांचवें नंबर पर धोनी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. धोनी के कंधो पर टीम की जिम्मेदारी के साथ-साथ विकेटकीपिंग का भी दारोदार रहेगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: आईपीएल के वो अविश्वसनीय कैच जिसे देखकर आप कहेंगे- वाह गुरु कमाल कर दिया
टीम में ऑलराउंडर के तौर पर वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा और मिशेल सैंटनर को शामिल किया जा सकता है. वहीं मुख्य स्पिनर की भूमिका में इमरान ताहिर चेन्नई के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. तेज गेंदबाजी की कमान दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के हाथों में रहेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित 11 सदस्यीय टीम:
मुरली विजय, फैफ डु प्लेसी, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, इमरान ताहिर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर.