IPL 2020 Update: राजस्थान रॉयल्स के लिए खुशखबरी, बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड में शुरू की प्रैक्टिस, जल्द UAE के लिए भरेंगे उड़ान
इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन कल यानि शनिवार से शुरू हो रहा है. इस बीच स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खुशखबरी आई है. जी हां इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2020 के लिए तैयारी शुरू कर दी है. स्टोक्स ने खुद अपने प्रैक्टिस का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन कल यानि शनिवार से शुरू हो रहा है. इस बीच स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के लिए खुशखबरी आई है. जी हां इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए तैयारी शुरू कर दी है. स्टोक्स ने खुद अपने प्रैक्टिस का एक वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.
बेन स्टोक्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'क्राइस्टचर्च में होने के नाते हम यह सब मेरे लिए शुरू कर रहे हैं, सिडेन हैम क्रिकेट क्लब को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने मुझे अपनी सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति दी. आज निक स्मिथसन अनलकी रहे.'
यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: यहां पढ़ें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल
बता दें कि बेन स्टोक्स हाल ही में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच खेले गए टेस्ट मैच को बीच में ही छोड़कर न्यूजीलैंड (New Zealand) रवाना हो गए थे. दरअसल बेन स्टोक्स के पिता का इन दिनों तबीयत सही नहीं चल रहा था. जिसके वजह से वह उनसे मिलने के लिए बीच सीरीज में न्यूजीलैंड रवाना हो गए थे. खैर स्टोक्स ने आगामी आईपीएल सीजन को देखते हुए न्यूजीलैंड में प्रैक्टिस शुरू कर दिया है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि वह राजस्थान की टीम से जुड़ने के लिए जल्द ही यूएई (UAE) के लिए रवाना होंगे.