आईपीएल पर भी कोरोना वायरस का असर: बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, 15 अप्रैल तक के लिए स्थागित

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगमी सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए स्थागित कर दिया है. पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोनोवायरस के कारण इसे स्थागित करने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार होने वाला आईपीएल 29 मार्च के बजाय 15 अप्रैल से हो सकता है. आईपीएल के मैचों को बिना दर्शकों के कराने पर भी बीसीसीआई विचार कर रहा है.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगमी सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए स्थागित कर दिया है. पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोनो वायरस (Coronavirus) के कारण इसे स्थागित करने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार होने वाला आईपीएल (Indian Premier League) 29 मार्च के बजाय 15 अप्रैल से हो सकता है. आईपीएल के मैचों को बिना दर्शकों के कराने पर भी बीसीसीआई विचार कर रहा है.

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को ही साफ कर दिया है कि राजधानी में आईपीएल के मैच आयोजित नहीं किए जाएंगे. दिल्ली की आप सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आईपीएल के आयोजन कराने की इजाजत नहीं दी है. जिससे बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ गई है. ऐसी खबर है कि बीसीसीआई खाली स्टेडियमों में मैच कराने पर सहमति रखने वाले राज्यों में अब ऑप्शन के तौर पर स्थानों को ढूंढ रहा है. दिल्ली से पहले कर्नाटक ने भी आईपीएल मैचों की मेजबानी करने में असमर्थता  दिखाई है जबकि महाराष्ट्र ने टिकटों की बिक्री पर रोक लगाई हुई है. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस के चलते आईपीएल हो सकता है रद्द, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री राजेश टोपे ने कहा- कल लिया जाएगा फैसला

IANS का ट्वीट-

वही देश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए विदेशी नागरिकों के भारत आने पर रोक लगाई है. इसी के चलते 15 अप्रैल तक सभी टूरिस्ट वीजा को रद्द किया गया है. जानकारी के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 75 मामले सामने आए हैं. जबकि कर्नाटक के एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.

Share Now

\