IPL 2020: यहां पढ़ें आईपीएल 2020 में अबतक किन खिलाड़ियों ने जड़ें हैं शतक
आईपीएल (Photo Credits: Wikipedia)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) का रोमांच अपने सातवें स्थान पर है. क्रिकेट के मैदान में किसी भी फॉर्मेट में बल्लेबाजों द्वारा शतक जड़ना एक अलग ही अनुभूति है. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में भी कई बल्लेबाजों ने अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए शतक जड़ा है, जिनके नाम क्रमशः इस प्रकार हैं-

शिखर धवन (Shikhar Dhawan):

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल 2020 में अबतक 12 मैच खेलते हुए 52.33 की एवरेज से 471 रन बना चुके हैं. धवन के बल्ले से इस दौरान दो शतक और दो अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा इस सीजन में उन्होंने अबतक 52 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के भी लगाए हैं. धवन का इस सीजन में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 106 रन है.

केएल राहुल (K. L. Rahul):

आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की अगुवाई कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इस सीजन में अबतक 12 मैच खेलते हुए सर्वाधिक 595 रन बनाए हैं. राहुल के बल्ले से इस सीजन में अबतक एक शतक और पांच अर्धशतक निकल चुके हैं. आईपीएल 2020 में राहुल का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 132 रन है जो उन्होंने रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ खेली थी.

यह भी पढ़ें- IPL: दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ रह चुका ये खिलाड़ी छुडा रहा है नीतीश सरकार के छक्के, लाखों युवाओं का मिल रहा समर्थन

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal):

किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इस सीजन में अबतक 10 मैच खेलते हुए 10 इनिंग्स में 39.80 की एवरेज से 398 रन बनाए हैं. अग्रवाल के बल्ले से इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक निकले हैं. अग्रवाल का इस सीजन में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 106 रन है.

बेन स्टोक्स (Ben Stokes):

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का नाम आता है. स्टोक्स ने इस सीजन में छह मैच खेलते हुए छह इनिंग्स में 43.40 की एवरेज से 217 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला है. स्टोक्स ने अपनी यह बेहतरीन पारी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेली थी.

बता दें कि हर साल की तरह इस सीजन में भी बल्लेबाजों द्वारा जमकर छक्के-चौके की झड़ी लगाई जा रही है. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में 48 मुकाबलों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (K. L. Rahul) 595 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे उपर हैं. वहीं अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 12 मैच खेलते हुए अबतक सर्वाधिक 23 विकेट चटकाए हैं.