IPL 2020 Players Auction: पैट कमिंस बनें सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, जानें और किन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए आज कोलकाता में खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी द्वारा बोली लगाई गई. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस साल सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए.
IPL 2020 Players Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सीजन के लिए आज कोलकाता (Kolkata) में खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी द्वारा बोली लगाई गई. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) इस साल सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए. पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 15.50 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. बता दें कि इसके साथ ही आज कमिंस आईपीएल में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी बनें. कमिंस से पहले यह उपलब्धि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नाम था. स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 14.50 करोड़ में खरीदा था.
कमिंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल की भी आज जेब गरम हुई. किंग्स इलेवन पंजाब ने हरफनमौला खिलाड़ी के लिए खूब जद्दोजहद की. इसमें दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल थी. अंतत: मैक्सवेल को उनकी पुरानी टीम पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में अपने नाम किया. मैक्सवेल दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ आए थे. पिछले सीजन दिल्ली के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मौरिस इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलेंगे. बेंगलोर ने उनके लिए 10 करोड़ खर्च किए हैं. उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ थी. यह तीनों ही खिलाड़ी अभी तक 10 करोड़ रुपये की सीमा पार करने में सफल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 Players Auction: नीलामी में इन युवा खिलाड़ियों के लिए टीम मालिक खर्च कर सकते हैं छप्पर फाड़ पैसा
उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन के नीलामी में बड़ी जंग देखी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने लिन को बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में अपने नाम किया. उनके लिए किसी और ने नीलामी में बोली नहीं लगाई. ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच एक करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे थे. उनके लिए कोलकाता और बेंगलोर ने जमकर बोली लगाई और अंतत: विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर 4.40 करोड़ रुपये में फिंच को अपने साथ लेने में सफल रही.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के लिए जरूर बोली में जंग देखी गई. 1.5 करोड़ की बेस प्राइस वाले मोर्गन को अंतत: कोलकाता ने 5.25 करोड़ में अपने नाम किया. इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर सैम कुरेन को 5.50 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. सैम का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था. दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा, वहीं पिछले सीजन कोलकाता के लिए खेलने वाले रोबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने तीन करोड़े देकर अपने टीम में शामिल किया. वेस्टइंडीज के युवा पिच हीटर बल्लेबाज शिमरान हेटमायर को दिल्ली की टीम ने 7.75 करोड़ में खरीदा है.