IPL 2020: पांचवीं बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाने के लिए Mumbai Indians इस तरह कर रही है जीतोड़ मेहनत, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का फाइनल मुकाबला मंगलवार यानि कल दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस और आईपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले से पहले मुंबई की टीम आईपीएल खिताब पर पांचवीं बार कब्जा जमाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) का फाइनल मुकाबला मंगलवार यानि कल दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium) में पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और आईपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले से पहले मुंबई की टीम आईपीएल खिताब पर पांचवीं बार कब्जा जमाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है. मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में टीम के कप्तान रोहित शर्मा कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेदों पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इन खिलाड़ियों के अलावा टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और युवा स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी मैदान में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम क्वालिफायर मैच के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन रन से मात देकर फाइनल में पहुंची है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम दुसरे क्वालिफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 17 रन से मात देकर यहां तक पहुंचने में कामयाब हुई है. मुंबई की टीम ने इस सीजन में अपने लीग मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया था. टीम ने अपने 14 मुकाबलों में नौ जीत हासिल की थी और प्वॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | आईपीएल के अंतिम महासमर में महारथी मुंबई का सामना दिलेर दिल्ली से

मुंबई इंडियंस की जीत में तेज गेदबाजों का अहम प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. टीम के लिए अबतक जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने अपनी पैनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर जमकर हमला बोला है. बुमराह ने इस सीजन में अबतक जहां 14 पारियों में 27 विकेट चटकाए हैं, वहीं बोल्ट ने भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए इतने ही मुकाबलों में 22 सफलता प्राप्त की है.

इसके अलावा दोनों ही गेंदबाजों ने पॉवरप्ले और डेथ ओवरों में अपनी सटीक गेंदबाजी के दम पर विपक्षी बल्लेबाजों पर ब्रेक लगाने का भी काम किया है. यह जोड़ी आईपीएल 2020 में सबसे घातक है. दोनों ने मिलकर अबतक 49 विकेट लिए हैं, जो इस टूर्नामेंट में अबतक सबसे ज्यादा हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Abhishek Sharma: इंस्टाग्राम पर ‘IPL Player Expose’ रील्स का बवाल, महिला यूजर ने अभिषेक शर्मा से चैट का स्क्रीनशॉट किया शेयर

\