IPL 2020: संयुक्त अरब अमीरात में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट से मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गोवा बीच विला में छापा मारकर राजस्थान के चार और एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में राजू सिंह (25), मोहित कुमार (21), रवि मामतानी (30) और सागर सिंह राठौर (28) को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी राजस्थान से हैं.
इसके एक नेपाली नागरिक सूरज सोनी (28) को भी रेड के दौरान गिरफ्तार किया गया. इन सबके पास से 95 हजार रुपये नकद, नौ मोबाइल फोन, दो लैपटॉप बरामद किए गए.
इन सब पर गोवा पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.