IPL 2019: विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स और युजवेंद्र चहल ने किया जमकर डांस, देखें वीडियो
विराट कोहली,अब्राहम डिविलियर्स और युजवेंद्र चहल (Photo Credits: IANS)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के लिए बेहद निराश करने वाला हुआ है. जी हां बेंगलुरु को जहां अपने पहले ही मैच में पूर्व विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super Kings) ने सात विकेट से हराया वहीं दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उसे उसके होम ग्राउंड पर 6 रनों से हराया.

इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैंगलौर के जर्सी में आज एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स (AB de Villiers) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में युजवेंद्र चहल ने डांस के मामले में विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स को भी पीछे छोड़ दिया है. जी हां वीडियो में जहां कोहली और डिविलियर्स शर्माते हुए नजर आ रहे हैं वहीं चहल ने खुलकर डांस किया है.

 

View this post on Instagram

 

Whatever happens laughter is the best medicine! 🙏😃😇

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

बता दें कि अपने पिछले मैच में बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर मेजबान टीम के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में उतरी विराट सेना निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: आखिरी गेंद नो-बॉल थी, हार के बाद अंपायर पर भड़क उठे कोहली; वीडियो वायरल

इस मैच में अब्राहम डिविलियर्स ने 41 गेदों में नाबाद 70 रनों की शानदार पारी खेली थी वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 46 रनों की पारी खेली थी. युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 38 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार विकेट लिए थे.