IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें संस्करण का शुरुआत इस वर्ष 23 मार्च से हो रहा है. आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कुछ दिनों पहले इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए शुरूआती 17 मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. पहला मैच शनिवार 23 मार्च को चेन्नै की मेजबानी में पिछले वर्ष की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.
आगामी आईपीएल 2019 टूर्नामेंट के लिए आज से आप मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मैच देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको bookmyshow पर जाकर रजिस्टर करना होगा. बता दें कि इस सीजन में मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. ज्ञात हो कि मुंबई इंडियंस अब तक इस टूर्नामेंट का तीन बार चैंपियन बन चूका है.
The best seats at the Wankhede are up for grabs 🏟💺🤩
Pre-register NOW, skip the queue and get an exclusive 24-hour window ➡ https://t.co/n3ej3KspdD#CricketMeriJaan @bookmyshow pic.twitter.com/0lqizhB3UC
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 5, 2019
बता दें कि भारत में इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों की वजह से पहले दो हफ्तों के कार्यक्रम का ही ऐलान किया गया है. आईपीएल के शुरूआती 17 मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया किया गया है. बता दें कि ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि इस बार देश में लोकसभा चुनावों की वजह से आईपीएल का आयोजन भारत में नहीं किया जाएगा. भारत की जगह दक्षिण अफ्रीका या फिर यूएई में कराए जाने के कयास लग रहे थे. हालांकि आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की तरफ से कहा गया है कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: विदेश में नहीं भारत में ही खेला जाएगा आईपीएल, 23 मार्च से होगा आगाज
ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि आईपीएल के अभी दो हफ्ते के ही शेड्यूल का ऐलान हुआ है. इसलिए संभावना इस बात की भी है की आगे का आयोजन किसी दूसरे देश में हो सकता है. हालांकि अभी तक इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.