आईपीएल 2019: अगर इन बल्लेबाजों का चला बल्ला तो आज इडेन गार्डेंस में होगी चौके छक्कों की बरसात

आईपीएल के 12वें सीजन का आज 6वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: File Photo)

आईपीएल 2019: आईपीएल के 12वें सीजन का आज 6वां मैच कोलकाता के इडेन गार्डेंस (Eden Gardens) मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. बता दें कि दोनों ही टीमें इस लीग की अपनी पहली-पहली मैच जीतकर पॉइंट टेबल में क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर स्थित हैं.

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 6 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी. कोलकाता के लिए नीतीश राणा (Nitish Rana) ने (68) और आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 19 गेदों में (49) रनों की तुफानी पारी खेली थी. कोलकाता की टीम को आज के मैच में राणा और रसेल से एक बार फिर ऐसे ही आतिशी पारी की उम्मीद होगी.

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में 6 विकेट से रौंदा

वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने इस लीग में अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को उसके घर में 14 रनों से मात दी है. पंजाब के लिए क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 47 गेदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. गेल के अलावा सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 29 गेदों में 46 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली थी. पंजाब को भी आज के मैच में गेल से काफी उम्मीदें रहेंगी.

Share Now

संबंधित खबरें

\