IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने जीता टॉस, लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 38वें मुकाबले में आज हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ है.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 38वें मुकाबले में आज हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था. टीम 12वें सीजन में नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ आठ अंक लेकर अंकतालिका में छठे नंबर पर है. दूसरी तरफ हैदराबाद आठ मैचों में चार जीत और इतने ही हार के साथ पांचवें नंबर पर है.

यह भी पढ़ें- SRH vs KKR, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

वहीं हैदराबाद की टीम अपने घर में पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर जीत की पटरी पर लौटी है और अब उसकी कोशिश कोलकाता के खिलाफ होने वाले इस मैच में भी जीत की लय कायम रखने की होगी. हैदराबाद के गेंदबाजों ने चेन्नई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए अपने नियमित कप्तान महेंद्र सिह धोनी के बिना उतरी चेन्नई को पांच विकेट पर 132 रन पर रोक दिया और फिर चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.

टीम इस प्रकार है-

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, भुवनेश्वर कुमार, यूसुफ पठान, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शहबाज नदीम, राशिद खान, खलील अहमद और संदीप शर्मा.

यह भी पढ़ें- SRH vs KKR, IPL 2019 Live Cricket Score: यहां देखें SRH vs KKR के आज के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकु सिंह, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पृथ्वी राज, पीयूष चावला, केसी करियप्पा और हैरी गर्नले.

Share Now

\