SRH vs MI, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 19वें मुकाबले में आज राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से है.

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 19वें मुकाबले में आज राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से है. बता दें कि हैदराबाद की टीम इस सीजन में काफी संतुलित नजर आ रही है, तो वहीं सभी जानते हैं कि मुंबई अपने दिन किसी भी टीम को धूल चटाने का दम रखती है और उसने बीते मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को करारी मात देकर यह साबित भी कर दिया है.

हैदराबाद को यह मैच अपने घर में खेलना है और इस लिहाज से इस मैच में उसका पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है. डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी बेहतरीन फॉर्म में है और यही हैदराबाद की सफलता का अब तक का सबसे बड़ा कारण भी है. मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा जैसे तेज गेंदबाज हैं जो T20 प्रारुप के दिग्गज गेंदबाज माने जाते हैं. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).

यह भी पढ़ें- IPL 2019: KKR के खिलाफ मिली हार से कप्तान विराट कोहली हुए आगबबूला, कहा- आखिर के चार ओवर में 75 रन नहीं बचा सके तो 100 रन भी बचा पाने की गारंटी नहीं

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पास वार्नर और बेयरस्टो के अलावा मनीष पांडे, युसूफ पठान, विजय शंकर जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं. अगर हैदराबाद की गेंदबाजी की बात की जाए तो यह भी उसका मजबूत पक्ष है क्योंकि उसके पास कप्तान भुवनेश्वर कुमार के अलावा राशिद खान जैसा करिश्माई गेंदबाज भी हैं.

हैदराबाद के पास गेंदबाजी में अच्छे विकल्प हैं. मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन को टीम प्रबंधन बड़ी चालाकी से इस्तेमाल करता आया है. दिल्ली के खिलाफ नबी खेले थे और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था. टीम प्रबंधन इन दोनों को बदल-बदल कर इस्तेमाल करता आया है. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें)

मुंबई की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी पिछले मैच में अच्छी चली थी. खासकर हार्दिक पांड्या ने अपना कमाल दिखाया था और आठ गेंदों पर 25 रन बनाए थे. शीर्ष क्रम और मध्यक्रम में उसके पास क्विंटन डी कॉक, कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, केरन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या के रूप में विकल्प हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: विराट सेना की धुलाई के बाद आंद्रे रसेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- दुनिया का कोई मैदान मेरे लिए बड़ा नहीं है, मुझे अपनी ताकत पर भरोसा है

संभावित टीमें इस प्रकार हैं-

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डीकॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरण, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.

सनराइजर्स हैदराबाद: भुवनेश्वर कुमार(कप्तान),केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक.

Share Now

\