IPL 2019: कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद शिखर धवन ने कहा- पहले T20 शतक से चुकने का कोई मलाल नहीं

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मैच में अपने पहले T20 शतक से चूकने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने माना कि उनके लिए टीम का लक्ष्य अपने शतक से ज्यादा महत्वपूर्ण है.

शिखर धवन (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मैच में अपने पहले T20 शतक से चूकने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने माना कि उनके लिए टीम का लक्ष्य अपने शतक से ज्यादा महत्वपूर्ण है.

धवन ने शुक्रवार को यहां हुए मुकाबले में नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाई. मैच के बाद धवन ने कहा, "मैं जानता था कि यह मेरा पहलाT20 शतक हो सकता है, लेकिन टीम का लक्ष्य अधिक महत्वपूर्ण है इसलिए मैंने बड़ा जोखिम उठाने की बजाए एक रन लेना ठीक समझा."

यह भी पढ़ें- IPL 2019: नो बॉल विवाद को लेकर पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी का किया बचाव

ईडन गार्डन्स के विकेट की फिरोज शाह कोटला की तुलना करते हुए धवन ने कहा, "यह विकेट दिल्ली की तुलना में बिलकुल अलग है. मैं दिनेश कार्तिक को भी बता रहा था कि यह बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छा विकेट है. गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए भी यह अच्छा है. दिल्ली में हमें खुद को परिस्थिति के मुताबिक ढालना होता है इसलिए हममें वह कला होनी चाहिए." कोलकाता को सात विकेट से हराने के बाद दिल्ली आठ अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

Share Now

\