IPL 2019: न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज स्कॉट कुगलेजिन ने आईपीएल में किया डेब्यू, चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें मुकाबले में आज पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में आमने-सामने है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.

स्कॉट कुगलेजिन (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें मुकाबले में आज पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में आमने-सामने है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.

बता दें कि मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आज के मैच में तीन बदलाव किए हैं. जी हां धोनी ने आज के मैच में न्यूजीलैंड के स्कॉट कुगलेजिन (Scott Kuggeleijn) को आईपीएल में पदार्पण का मौका दिया है. वहीं हरभजन सिंह की टीम में वापसी हुई है, और अफ़्रीकी दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को इस सीजन का पहला मैच खेलने का मौका मिला है. इन तीनों खिलाड़ियों को क्रमशः ब्रावो, मोहित शर्मा और शार्दूल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

वहीं बात करें किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की तो मेहमान टीम ने इस मैच में अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. हर्डस विलोजेन और मुजीब उर रहमान के स्थान पर क्रिस गेल और एंड्रयू टाई को टीम में शामिल किया गया है.

टीम इस प्रकार है-

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, स्कॉट कुगलेजिन, फाफ डु प्लेसिस, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.

किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, सैम कुरेन, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन.

Share Now

\