IPL 2019: क्विंटन डी कॉक के शानदार अर्धशतक और हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवरों में आतिशी पारी के बदौलत मुंबई ने बनाया 187 रन

वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले जा रहे राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बनाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मैच में आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम मुंबई ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के शानदार 81 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स के सामने निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 188 रनों का लक्ष्य रखा है.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले जा रहे राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बनाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मैच में आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम मुंबई ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के शानदार 81 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स के सामने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 188 रनों का लक्ष्य रखा है.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आज के मैच में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 47, सूर्यकुमार यादव ने 16, और केरन पोलार्ड ने 06, हार्दिक पांड्या ने नाबाद 28, ईशान किशन ने 05 और  क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 0 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल की जमकर की प्रशंसा, कहा- वह सात नंबर पर बल्लेबाजी करके खुश हैं

मेहमान टीम के लिए आज जोफ्रा आर्चर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 39 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन विकेट लिए. आर्चर के अलावा धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

\