आईपीएल 2019: दिल्ली ने मुंबई को लगातार तीसरी बार हराया, युवराज सिंह ने जड़ा अर्धशतक

युवराज ने आईपीएल करियर का 13वां अर्धशतक लगाया. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा 14 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गए.

युवराज सिंह (File Photo)

मुंबई. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (नाबाद 78) के बाद गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में रविवार को तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 37 रन से हरा दिया. यह मुंबई के खिलाफ उसकी लगातार तीसरी जीत है. पिछले सीजन में उसने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को दो मैच में हराया था. ऋषभ पंत दिल्ली की जीत के हीरो रहे. उन्होंने 27 गेंद पर 78 रन की पारी खेली. दूसरी ओर, मुंबई के लिए पहला मैच खेल रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी अर्धशतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

युवराज ने आईपीएल करियर का 13वां अर्धशतक लगाया. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा 14 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गए. उनके बाद सूर्यकुमार यादव (2 रन) भी रन आउट हो गए.

इशांत ने क्विंटन डीकॉक (27) को बोल्ट के हाथों कैच आउट कराया. क्रुणाल पंड्या (32), कीरोन पोलार्ड (21), हार्दिक पंड्या (0), बेन कटिंग (3) भी पवेलियन लौट चुके हैं.

इससे पहले दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 2013 रन बनाए. उसके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 27 गेंद पर 78 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान सात चौके और सात छक्के लगाए.

बताना चाहते है कि पंत आईपीएल (IPL) में मुंबई के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा. धोनी (MS Dhoni) ने 2012 में 20 गेंद में अर्धशतक लगाया था.

Share Now

\