MI vs CSK, IPL 2019 Live Cricket Score: यहां देखें MI vs KKR के पहले क्वालीफायर मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर
रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: IANS)

IPL 2019: आज चेन्नई (Chennai) के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला  (Mumbai Indians) के साथ है. बता दें कि आज का मैच जितने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, वहीं हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से भिड़ेगी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

बता दें कि इस सीजन में मेहमान टीम मुंबई ने लीग मैच में खेले गए चेन्नई के साथ अपने दोनों मुकाबले में उसे मात दिया था. इसी के साथ ही मुंबई इस सीजन की पहली टीम है जिसने चेन्नई को उसके घर में हराया. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक इस सीजन की बेहतरीन सलामी जोड़ियों में से एक साबित हुए हैं, तो मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव ने टीम को कई मौकों पर संभाला है. वहीं आखिरी के ओवरों में हार्दिक पांड्या और केरन पोलार्ड ने टीम के लिए तेजी से रन बनाए हैं. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).

यह भी पढ़ें- MI vs CSK, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के पहले क्वालीफायर मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

गेंदबाजी में मेहमान टीम के लिए जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा की जोड़ी चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है इसमें शंका की गुंजाइश कम है. वहीं चेन्नई को अपने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी जिसने उसकी कई कमियां उजागर की हैं. बल्लेबाजी में उसे केदार जाधव के चोटिल होने जाने से झटका लगा है. जाधव को पंजाब के खिलाफ कंधे में चोट लग गई थी. चेन्नई के पास हालांकि बल्लेबाजी में अच्छे और बड़े नाम हैं. शेन वाटसन, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, अंबाती रायडू और खुद कप्तान धोनी का जलवा पूरी दुनिया ने देख रखा है.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी चिंता का सबब हो सकती है. ऐसे में अच्छा खासा दारोमदार अनुभवी हरभजन सिंह और वाटसन के जिम्मे होगा. ब्रावो टीम के लिए कई मौकों पर तुरुप का इक्का साबित हुए हैं. उनसे भी धोनी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.