IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 56वें मुकाबले में आज मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर मेजबान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए आज करो या मरो वाले मुकाबले में अपेक्षा के अनुकूल बल्लेबाजी नहीं रही. टीम के लिए मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने सर्वाधिक 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उथप्पा के अलावा शुभमन गिल ने 09, क्रिस लिन ने 41, कप्तान दिनेश कार्तिक ने 03, आंद्रे रसेल ने 0, नीतीश राणा ने 26, रिंकू सिंह ने 04 और सुनील नरेन ने नाबाद 0 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से दी मात, प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाए हुई तेज
मेजबान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में 35 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन विकेट लिए. मलिंगा मुंबई के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया.