IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन (Photo: IANS)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन का नौवां मुकाबला आज किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन, आई. एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन (R. Ashwin) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. मैच 4 बजे से शुरू हो गया है.

टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मांकडिंग विवाद की छाया में राजस्थान को हराने वाली पंजाब की टीम को दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 28 रन की हार का सामना करना पड़ा था. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शुरूआती दोनों मैच उतार-चढ़ाव से भरे रहे. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकडिंग करने के लिए कप्तान रविचंद्रन अश्विन की आलोचना हुई.

दूसरे मैच में कोलकाता के खिलाफ 30 गज के घेरे के अंदर चार खिलाड़ी नहीं रखने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा, जिससे आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद उस गेंद को नोबाल करार दिया गया और रसेल ने 17 गेंदों पर 48 रन की तूफानी पारी खेल कर मैच का रुख पलट दिया. हालांकि कप्तान अश्विन अब पिछले विवादों को भूल कर मैदान में विजयी शुरूआत करना चाहेंगे. यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए आंद्रे रसेल को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड

टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने राजस्थान के खिलाफ 47 गेंद में 79 रन बनाकर फार्म में होने का संकेत दिया तो वहीं इस मैच में युवा सरफराज खान ने 29 गेंद में नाबाद 46 रन की पारी खेली थी. टीम के लिए हालांकि सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की फार्म चिंता का सबब है जो दो मैच में अब तब सिर्फ पांच रन ही बना सके हैं. दूसरी ओर अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह रन से हराने वाली मुंबई इंडियंस जीत की लय कायम रखना चाहेगी.

आईएएनएस इनपुट