IPL 2019: चेन्नई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के लिए के एल राहुल को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड

पंजाब जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (K. L. Rahul) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि आज लोकेश राहुल ने मात्र 36 गेदों में पांच छक्के और सात चौके की मदद से 71 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली.

लोकेश राहुल (File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 55वें मुकाबले में आज पंजाब (Punjab) के आईएस बिंद्रा स्टेडियम (The Punjab Cricket Association Inderjit Singh Bindra Stadium) में मेजबान टीम किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने मेहमान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 18 ओवर में छ: विकेट से मात देते हुए इन सीजन की अपनी छठवीं सफलता प्राप्त कर ली है. पंजाब जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज के एल राहुल (K. L. Rahul) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि आज के एल राहुल ने मात्र 36 गेदों में पांच छक्के और सात चौके की मदद से 71 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली.

इससे पहले आज किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले मेहमान टीम चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धोनी की टीम ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी पंजाब की टीम ने 18 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने मात्र 36 गेदों में पांच छक्के और सात चौके की मदद से 71 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. के एल राहुल के अलावा क्रिस गेल ने 28, मयंक अग्रवाल ने 07, निकोलस पूरन ने 36, मनदीप सिंह ने नाबाद 11 और सैम कुरैन ने नाबाद 06 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

यह भी पढ़ें- MI vs KKR, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आज हरभजन सिंह ने तीन विकेट लिए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 57 रन लुटा दिए. हरभजन सिंह के अलावा रवींद्र जडेजा ने एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

\