IPL 2019: फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड

मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दे कि आज बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 14 रन खर्च करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट लिए.

जसप्रीत बुमराह (Photo: Getty Images)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में आज रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को एक रनों से हराते हुए आईपीएल के इतिहास में चौथी बार इस खिताब पर अपना नाम दर्ज करा दिया है. मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दे कि आज बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 14 रन खर्च करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट लिए.

इससे पहले आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर चेन्नई के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 29, कप्तान रोहित शर्मा ने 15, सूर्यकुमार यादव ने 15, ईशान किशन ने 23, क्रुणाल पांड्या ने 07, केरन पोलार्ड ने नाबाद 41, हार्दिक पांड्या ने 16, राहुल चाहर ने 0, मिशेल मैक्लेघन ने 0 और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 0 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 1 रन से मात देते हुए खिताब पर जमाया कब्जा

जवाब में लक्ष्य का पीछ करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने सर्वाधिक 80 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वॉटसन के अलावा फाफ डु प्लेसिस ने 26, सुरेश रैना ने 08, अंबाती रायडू ने 01, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 02, ब्रावो ने 15, रवींद्र जडेजा ने नाबाद 05 और शार्दूल ठाकुर ने नाबाद 02 रन बनाए.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आज जसप्रीत बुमराह ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में 14 रन खर्च करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. बुमराह के अलावा राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\