आईपीएल 2019: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा शतक, राजस्थान ने दिल्ली को दिया 192 रन का लक्ष्य
अजिंक्य रहाणे (Photo Credits; File Photo)

नई दिल्ली: अजिंक्य रहाणे (नाबाद 105) के शानदार शतक और कप्तान स्टीवन स्मिथ (50) के अर्धशतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में जारी आईपीएल (IPL 2019) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा. राजस्थान (RR) ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर बनाया.

राजस्थान (RR) के लिए रहाणे (Ajinkya Rahane) और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 75 गेंदों पर 130 रनों की साझेदारी की. रहाणे का यह दूसरा आईपीएल शतक है. स्टुअर्ट बिन्नी ने 19 रन बनाए. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

दिल्ली की ओर से कगिसो रबाडा ने दो और अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा तथा क्रिस मोरिस ने एक-एक विकेट लिया।   इससे पहले राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में सैमसन बिना खाता खोले रन आउट हो गए.

सैमसन को रबाडा ने पवेलियन भेजा. इसके बाद रहाणे ने स्मिथ के साथ मिलकर 130 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया. लेकिन 14वें ओवर में स्मिथ 50 रन पर आउट हो गए.

राजस्थान (RR) नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंकों के सहारे तालिका में सातवें नंबर पर है.  दिल्ली (DC) इस समय 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 12 अंकों की बदौलत तीसरे नंबर पर कायम है. उसके लिए अब प्लेऑफ की राह आसान होती जा रही है.