IPL 2019: दिल्ली के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के लिए फाफ डु प्लेसिस को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दे कि आज डु प्लेसिस ने 39 गेदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

फॉफ डु प्लेसिस (Photo Credits: IANS)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में आज विशाखपट्नम (Visakhapatnam) के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक ओवर शेष रहते ही छ: विकेट से मात देते हुए मैच को जीत लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दे कि आज डु प्लेसिस ने 39 गेदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

इससे पहले आज चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर चेन्नई के सामने 148 रन का लक्ष्य का रखा. टीम के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज सर्वाधिक 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. पंत के अलावा शिखर धवन ने 18, पृथ्वी शॉ ने 05, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 13, कोलिन मुनरो ने 27, अक्षर पटेल ने 03, शेरफेन रदरफोर्ड ने 10, कीमो पॉल ने 03, अमित मिश्रा ने नाबाद 06, ट्रेंट बोल्ट ने 06 और ईशांत शर्मा ने नाबाद 10 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: दिल्ली को मात देते हुए चेन्नई ने कटाया फाइनल का टिकट, अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी धोनी सेना ने टारगेट को एक ओवर रहते ही चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आज सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन क्रमशः 50-50 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सुरेश रैना ने 11, अंबाती रायडू ने नाबाद 20, महेंद्र सिंह धोनी ने 09 और ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 04 रन की पारी खेली.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए ट्रेंट बोल्ट, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.

Share Now

\