IPL 2019- यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स को बना सकता है चैम्पियन

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें संस्करण की शुरुआत इस वर्ष 23 मार्च से हो रहा है. आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी घोषणा करते हुए शुरूआती 17 मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

IPL 2019- यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स को बना सकता है चैम्पियन
राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: PTI)

IPL 2019- इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें संस्करण की शुरुआत इस वर्ष 23 मार्च से हो रहा है. आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी घोषणा करते हुए शुरूआती 17 मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इस लीग का पहला मैच शनिवार 23 मार्च से चेन्नई (Chennai) की मेजबानी में पिछले वर्ष की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा.

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने इस साल कुछ नए खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया है. इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर एश्टन टर्नर (Ashton Turner) को 50 लाख रूपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा है. एश्टन टर्नर ने बिग बैश लीग में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उस टूर्नामेंट में, उन्होंने 14 मैचों में 132.63 के स्ट्राइक-रेट से 3 अर्धशतकों के साथ कुल 378 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2019 Tickets: आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के टिकट बुक करने के लिए bookmyshow पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

बता दें कि फिलहाल में ही इस दिग्गज ऑलराउंडर ने भारत के साथ खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज में मोहाली में खेले गए चौथे वनडे मैच में नाबाद 84 रनों की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली. टर्नर को इस पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' (Man of the match) का का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि टर्नर ने मात्र 43 गेदों का सामना करते हुए पांच चौके और छ छक्के लगाए.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 3 अप्रैल के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Gujarat Beat Bengaluru, IPL 2025 14th Match Scorecard: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 'विजय रथ' पर लगाया विराम, रोमांचक मुकाबले में 8 विकेट से रौंदा, जोस बटलर ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें RCB बनाम GT मैच का स्कोरकार्ड

TATA IPL Points Table 2025 Update: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर लगाई लंबी छलांग, RCB को हुआ बड़ा नुकसान; यहां देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

RCB vs GT, Jos Buttler Fifty: विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, आरसीबी की टीम को विकेट की तलाश

\