IPL 2019: पुरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए आंद्रे रसेल को मिला 'प्लेयर ऑफ ऑफ द सीरीज' अवार्ड
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में आज रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को एक रन से हराते हुए आईपीएल के इतिहास में चौथी बार इस खिताब पर अपना नाम दर्ज करा दिया है.
IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में आज रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को एक रन से हराते हुए आईपीएल के इतिहास में चौथी बार इस खिताब पर अपना नाम दर्ज करा दिया है. इस तरह मुंबई इंडियंस की टीम इस साल की विजेता टीम रही वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उपविजेता रही. तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम रही.
इस सीजन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को सर्वाधिक रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप (Orange Cap) दिया है. वार्नर ने इस सीजन 12 मैच खेले और 69.20 की औसत से 692 रन बनाए. इसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं. वार्नर ने इस सीजन तीन मैच कम खेले क्योंकि विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के लिए उन्हें बीच में से स्वदेश लौटना पड़ा. वार्नर के जाने के बाद हैदराबाद दो लीग मैच और प्लेऑफ में एक एलिमिनेटर मैच भी खेला था. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 100 रहा.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक को पछाड़ते हुए धोनी बनें आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर
वहीं इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) को पर्पल कैप (Purple Cap) से नवाजा गया है. ताहिर ने इस सीजन 17 मैचों की 17 पारियों में कुल 26 विकेट लिए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर चार विकेट रहा. ताहिर ने इस सीजन 431 रन खर्च किए.
इस साल के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) को प्लेयर ऑफ ऑफ द सीरीज (Player Of The Series) का खिताब दिया गया है. बता दें कि आंद्रे रसेल ने इस सीजन में 510 रन 200 से ज्यादा केस्ट्राइक रेट से बनाए. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल ने 11 विकेट भी चटकाए.