IPL 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के लिए आंद्रे रसेल को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें मुकाबले में आज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्टार कैरेबियन ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने मात्र 13 गेदों में सात छक्के और एक चौके की मदद से 48 की रनों की नाबाद साहसिक पारी खेलते हुए बैंगलोर को इस सीजन में फिर पहली जीत से महरूम कर दिया है.

आंद्रे रसेल (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें मुकाबले में आज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्टार कैरेबियन ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने मात्र 13 गेदों में सात छक्के और एक चौके की मदद से 48 की रनों की नाबाद साहसिक पारी खेलते हुए बैंगलोर को इस सीजन में फिर पहली जीत से महरूम कर दिया है. आंद्रे रसेल को इस मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.

बता दें कि आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली (84), और अब्राहम डिविलियर्स (63) के शानदार अर्धशतकों के बदौलत मेहमान टीम के सामने 205 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर रखा. 205 रनों के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस स्कोर को 19.1 ओवर में 206 रन बनाकर प्राप्त कर लिया.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: आंद्रे रसेल के तूफान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की उड़ी धज्जियां, कोलकाता ने बैंगलोर को पांच विकेट से दी मात

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए आज कैरेबियन स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (48) के अलावा क्रिस लिन ने 43, नीतीश राणा ने 37, रॉबिन उथप्पा ने 33, सुनील नरेन ने 10, कप्तान दिनेश कार्तिक ने 19 और शुभमन गिल ने नाबाद 3 रनों की पारी खेली.

मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आज नवदीप सैनी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 34 रन खर्च करते हुए दो विकेट लिए. सैनी के अलावा पवन नेगी ने भी दो विकेट प्राप्त किए हालांकि वो काफी महंगे साबित हुए. इन दोनों गेदबाजों के अलावा युजवेंद्र चहल ने एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

\