India vs Sri Lanka 2021: भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा हो सकता है रद्द, सामने आई ये बड़ी वजह

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी भारतीय दौरे के रद्द होने को लेकर परेशान हैं क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा ने स्वीकार किया कि कोरोना चिंता का विषय हैं. हालांकि सीईओ आश्वस्त हैं कि दौरे तक स्थिति पर नियन्त्रण हो जाएगा और सीरीज का रास्ता साफ हो जाएगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: Instagram/indiancricketteam)

मुंबई: कुछ दिनों पहले पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय टीम (Indian Team) के श्रीलंका दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट ने भी इस दौरे की पुष्टि की थी. अब इस दौरे पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. श्रीलंका में कोरोना के बढ़ते संक्रमण कारण दौरा स्थगित भी हो सकता है. शनिवार को श्रीलंका में 3 हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज हुए और 20 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई. घरेलू खिलाड़‍ियों को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया ये ऐलान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी भारतीय दौरे के रद्द होने को लेकर परेशान हैं क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा ने स्वीकार किया कि कोरोना चिंता का विषय हैं. हालांकि सीईओ आश्वस्त हैं कि दौरे तक स्थिति पर नियन्त्रण हो जाएगा और सीरीज का रास्ता साफ हो जाएगा. सिल्वा का कहना है कि कोरोना मामलों में वृद्धि एक बड़ी चिंता है, लेकिन हमने कोविड के समय में इंग्लैंड और अन्य टीमों की सफलतापूर्वक मेजबानी की है और हमें विश्वास है कि हम भारत की भी मेजबानी करने में सफल होंगे.

बता दें कि पिछले साल श्रीलंका की टीम भारत आनी वाली थी लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ये कार्यक्रम स्थगित हो गया था. अब टीम इंडिया को जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है.भारतीय टीम के कुछ स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड में रहेंगे इसलिए नए चेहरों को टीम में देखा जा सकता है. ये देखना दिलचस्प होगा की इस दौरे के लिए भारतीय टीम में कौन से नए नाम शामिल किये जाएंगे और कप्तानी की जिम्मेदारी किसको मिलेगा? इस रेस में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बने हुए है.

श्रीलंका की टीम में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय क्रिकेट टीम के युवाओं के पास ये बढ़िया मौका होगा. इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी अच्छा रहेगा। टी20 वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए टीम इंडिया मैदान में उतरेगी.

Share Now

\