IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत के बजाय संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला गया. इस सीजन देश के कुछ युवा सितारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया है. ऐसे में बात करें आईपीएल 2020 के आधार पर ऐसे पांच युवा खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया में आने वाले समय में अपनी जगह बना सकते हैं, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy):
केकेआर के युवा फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने इस साल आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 मुकाबलों में कुल 17 विकेट चटकाए. चक्रवर्ती को उनके इस उम्दा प्रदर्शन का फल भी मिला और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया. हालांकि आखिरी पलों में उनके चोटिल होने के बाद उनकी जगह तमिलनाडु के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को टीम इंडिया में मौका मिला. उम्मीद करते हैं वरुण चक्रवर्ती सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे और अगले साल देश के लिए नीली जर्सी में धमाल मचाएंगे.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल 2021 की नीलामी डेट आई सामने, इस स्टार खिलाड़ी के लिए पैसों की बारिश होनी तय
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi):
राजस्थान के युवा फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई ने इस साल आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल 2020 में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है. उन्होंने आईपीएल के 13वें सीजन में पंजाब के लिए 14 मैच खेलते हुए 14 पारियों में 31.33 की एवरेज से कुल 12 सफलता प्राप्त की. उम्मीद करते हैं रवि बिश्नोई का शानदार प्रदर्शन घरेलु क्रिकेट में भी जारी रहेगा और वह जल्द ही देश के लिए भी खेलते हुए नजर आएंगे. बिश्नोई ने आईपीएल में अबतक 12, लिस्ट A क्रिकेट में 8 और T20 क्रिकेट में 20 मैच खेलते हुए 20 इनिंग्स में 18 विकेट चटकाए हैं.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav):
आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मुंबई के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के 13वें सीजन में 40.00 की एवरेज से कुल 480 रन बनाए. यादव के बल्ले से इस दौरान चार अर्धशतकीय पारियां भी निकली. सूर्यकुमार यादव के आईपीएल में इस शानदार प्रदर्शन को देख ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है, लेकिन ऐसा न हो सका. उम्मीद करते हैं कि यादव अगले साल देश में आयोजित हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया में दस्तक देते हुए धमाकेदार तरीके से अपनी पारी का आगाज करेंगे.
यह भी पढ़ें- IPL 2022 में 10 टीमें करेंगी शिरकत, BCCI ने दी मंजूरी
ईशान किशन (Ishan Kishan):
आईपीएल 2020 में बिहार के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ईशान किशन ने मुंबई के लिए खेलते हुए अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. किशन ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैच खेलते हुए 13 पारियों में 57.33 की एवरेज से कुल 516 रन बनाए. किशन की शानदार बल्लेबाजी को देख लगता है कि वह भी टीम इंडिया में जल्द ही दस्तक दे सकते हैं.
देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal):
आरसीबी (RCB) के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल 2020 में विराट कोहली की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन आईपीएल में कई बेहतरीन पारियां खेली और भारतीय टीम में जगह पाने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है. उम्मीद करते हैं वो जल्द ही क्रिकेट के मैदान में देश के लिए भी खेलते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: डेल स्टेन ने आईपीएल-2021 से नाम लिया वापस, क्रिकेट से लेंगे ब्रेक
बता दें कि देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में अबतक 15 मैच खेलते हुए 15 पारियों में 31.5 की एवरेज से 473 रन बनाए हैं. पडिक्कल के नाम आईपीएल में पांच अर्धशतक दर्ज है. देवदत्त पडिक्कल का आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन है.