आज ही के दिन शुरू हुआ था IPL, ब्रैंडन मैक्कुलम ने RCB के खिलाफ लगाया था शानदार शतक
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: विश्व के बेहद रोमांचकारी टूर्नामेंट में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की शुरुआत 18 अप्रैल 2008 यानि आज ही के दिन हुआ था. इस रोमांचक लीग का पहला मैच बेंगलुरु (Bengaluru) में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की अगुवाई वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था.

इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने महज 73 गेदों का सामना करते हुए नाबाद 158 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली थी. मैक्कुलम ने इस पारी के दौरान 13 छक्के और 10 चौके लगाए. इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने मैक्कुलम की शानदार पारी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 140 रनों से करारी शिकस्त दी थी. मैक्कुलम को शानदार शतकीय पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' दिया गया.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: इन तीन देशों में हो सकता है आईपीएल का आयोजन?

फिलहाल मैक्कुलम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कोच हैं. मैक्कुलम ने एक शो में कहा था कि, 'मुझे सही से याद नहीं कि लोगों ने मुझसे उस पारी के बाद क्या-क्या कहा था. हां, लेकिन मुझे अपने कप्तान सौरव गांगुली का कमेंट अच्छे से याद है, उन्होंने मुझसे कहा था, तुम्हारी जिंदगी इस पारी से हमेशा के लिए बदल गई है ...और मैं उनकी इस बात से अब भी सहमत हूं.'

बता दें कि आईपीएल की शुरुआत बेहद धमाकेदार थी. आईपीएल के पहले तीन सीजन तक इसके चेयरमैन और कमिश्नर ललित मोदी थे. ऐसा माना जाता है कि इंडियन प्रीमियर लीग की सोच भी ललित मोदी की ही थी.