IPL: इन खास टीम के खिलाफ इन 4 खिलाड़ियों का जमकर चलता है बल्ला, बनाए हैं 900 से अधिक रन

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हर साल की तरह इस बार भी मैदान में खिलाड़ियों द्वारा जमकर चौके-छक्के लगाए जा रहे हैं और नए-नए रिकॉर्ड कायम किए जा रहे हैं. अबतक के आईपीएल इतिहास में देखा गया है कि कुछ बल्लेबाजों को एक विशेष टीम के खिलाफ खेलना काफी रास आता है. उन्होंने उस टीम के खिलाफ जमकर रन भी बनाए हैं.

आईपीएल (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली, 28 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हर साल की तरह इस बार भी मैदान में खिलाड़ियों द्वारा जमकर चौके-छक्के लगाए जा रहे हैं और नए-नए रिकॉर्ड कायम किए जा रहे हैं. अबतक के आईपीएल इतिहास में देखा गया है कि कुछ बल्लेबाजों को एक विशेष टीम के खिलाफ खेलना काफी रास आता है. उन्होंने उस टीम के खिलाफ जमकर रन भी बनाए हैं. ऐसे में हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आईपीएल के ऐसे चार बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक टीम के खिलाफ 900 या उससे अधिक रन बनाए हैं. उनके नाम इस प्रकार हैं-

रोहित शर्मा vs केकेआर:

टीम इंडिया के सीमित ओवरों के उपकप्तान और मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ खेलना खुब रास आता है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ अबतक 28 मैच खेलते हुए एक शतक और छह अर्धशतक के बदौलत 982 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: एबी डिविलियर्स के जबरा फैन हुए डेविड वॉर्नर, तारीफ में कही यह बड़ी बात

बात करें शर्मा के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 205 मैच खेलते हुए 200 पारियों में 31.6 की एवरेज से 5431 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 40 अर्धशतक दर्ज है.

डेविड वॉर्नर vs पीबीकेएस:

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के मौजूदा कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) का आता है. वॉर्नर ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 20 मैच की 20 पारियों में 52.39 की एवरेज से 943 रन बनाए हैं. वॉर्नर के बल्ले से इस दौरान पंजाब के खिलाफ 11 अर्धशतक भी निकले हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: RCB ने DC को दी पटखनी तो मैच के बाद मस्ती करते दिखे विराट कोहली और ऋषभ पंत, देखिए Video

डेविड वॉर्नर vs केकेआर:

आईपीएल में डेविड वॉर्नर का बल्ला पंजाब के साथ-साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी जमकर चलता है. वॉर्नर ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मालिकाना हक वाली केकेआर के खिलाफ अबतक 24 पारियों में 43.57 की एवरेज से 915 रन बनाए हैं. वॉर्नर के बल्ले से इस दौरान केकेआर के खिलाफ दो शतक भी निकले हैं.

विराट कोहली vs डीसी:

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली का आईपीएल में हर टीम के खिलाफ उम्दा रिकॉर्ड है, लेकिन उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना कुछ ज्यादा ही रास आता है. कोहली ने इस टीम के खिलाफ अबतक 23 पारियों में 56.81 की एवरेज से 909 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का बड़ा बयान, आईपीएल में भाग ले रहे खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने का खुद इंतजाम करना होगा

बात करें कोहली के आईपीएल प्रदर्शन के बारे में तो वह देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने इस लीग में अबतक 198 मैच खेलते हुए 190 पारियों में 38.0 की एवरेज से 6041 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम पांच शतक और 40 अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

\