IPL: यहां पढ़ें टॉप 3 भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम जिन्होंने आईपीएल में डाले हैं सर्वाधिक मेडन ओवर
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) का रोमांच अपने सातवें स्थान पर है. क्रिकेट फैंस को अब हर दिन सभी टीमों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. मौजूदा समय में पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अपने 12 मुकाबलों के बाद 16 अंक लेकर अंकतालिका में सबसे उपर स्थित है. वहीं पिछले साल की उपविजेता रही महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की अपने 12 मुकाबलों के बाद महज आठ लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर स्थित है.

देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल (IPL) में पूरी दुनियां के दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं. ऐसे में बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजों का मेडन ओवर डालना आसान काम नहीं होता है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी कुछ गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखरते हुए कई मेडन ओवर डाले हैं. ऐसे में हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे भारत के ऐसे तीन तेज गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक मेडन ओवर डाले हैं. जो इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- IPL 2020: यहां पढ़ें आईपीएल 2020 में अबतक किन खिलाड़ियों ने जड़ें हैं शतक

प्रवीण कुमार (Praveen Kumar):

आईपीएल में सर्वाधिक मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के नाम है. प्रवीण ने आईपीएल में 119 मैच खेलते हुए 119 इनिंग्स में 90 विकेट चटकाए. प्रवीण ने इस दौरान अपने पुरे आईपीएल करियर में कई टीमों के लिए खेलते हुए सर्वाधिक 14 ओवर मेडन डाले जो कि इस टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबाज द्वारा डाला गया सर्वाधिक मेडन ओवर है. गेंदबाजी के अलावा प्रवीण कुमार ने आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए 59 पारियों में 340 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन है.

इरफान पठान (Irfan Pathan):

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का आता है. पठान ने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 103 मैच खेलते हुए 101 पारियों में 10 मेडन ओवर डाले हैं. बात करें पठान के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 103 मैच खेलते हुए 101 इनिंग्स में 80 विकेट चकाए. इसके अलावा उन्होंने इतने मैचों की 82 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1139 रन बनाए. आईपीएल में पठान का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 60 रन है.

यह भी पढ़ें- IPL: दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ रह चुका ये खिलाड़ी छुडा रहा है नीतीश सरकार के छक्के, लाखों युवाओं का मिल रहा समर्थन

धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni):

इस लिस्ट में तीसरा नाम धवल कुलकर्णी का आता है. धवल कुलकर्णी ने आईपीएल में 90 मैच खेलते हुए 90 इनिंग्स में आठ मेडन ओवर डाले हैं. आईपीएल में कुलकर्णी के नाम 86 विकेट दर्ज है.

बता दें कि आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों में अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने सर्वाधिक मेडन ओवर डाले हैं. स्टेन के नाम आईपीएल में 7 मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड है.