IPL 2020: आईपीएल 2020 के धूमधड़ाके में एंकरिंग का तड़का लगा रही हैं Tanya Purohit, यहां पढ़ें उनसे जुड़ी जानकारियां
तान्या पुरोहित (Photo Credits: Instagram/tanya_purohit)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) का रोमांच अपने चरम पर है. इस रोमांच के बीच क्रिकेट फैंस की नजरें स्टार स्पोटर्स की टॉप एंकर तान्या पुरोहित (Tanya Purohit) पर आकर बरबस अटक जा रही हैं. दरअसल तान्या खूबसूरती के साथ-साथ अपने टैलेंट से भी क्रिकेट फैंस को काफी प्रभावित कर रही हैं. बता दें कि तान्या पुरोहित का जन्म 9 नवंबर 1991 में उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले में स्थित अगस्त्यमुनि ब्लॉक (Agastmuni Block) के क्वीली गांव में हुआ है. तान्या के पिता का नाम डा. डीआर पुरोहित है. वह गढ़वाल विवि के रिटायर्ड प्रोफेसर और संस्कृति विशेषज्ञ हैं.

तान्या पुरोहित ने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से एमए मास कम्यूनिकेशन किया है. वो बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फिल्म एनएच-10 में भी नजर आ चूकी हैं. तान्या के पति का नाम दीपक डोभाल (Deepak Dobhal) है. वह एक बिजनेस न्यूज एंकर हैं. तान्या पुरोहित इंडियन प्रीमियर लीग से पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) में भी अपने टैलेंट का लोहा मनवा चूकी हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ कई धारावाहिकों में भी काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

Picture credit : Sanjay Gawali

A post shared by Tanya Purohit (@tanya_purohit) on

यह भी पढ़ें- RR vs MI 45th IPL Match 2020: Jofra Archer ने किया एक और चमत्कार, पकड़ा ऐसा कैच की सब के जुबां से निकला वाह उस्ताद

तान्या पुरोहित की एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है. उनकी बड़ी बहन ने भी पत्रकारिता में शिक्षा हासिल की है. वहीं उनकी मां हाउस वाइफ हैं. तान्या पुरोहित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल से हासिल की. तान्या ने अपने कॉलेज के दिनों में कई नाटकों में हिस्सा लिया था.

बात करें आईपीएल 2020 के बारे में तो 47 मुकाबलों के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अपने 11 मुकाबलों के बाद सात जीत के साथ 14 अंक लेकर अंकतालिका में रन औसत बेहतर होने की वजह से टॉप पर स्थित है, वहीं धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम अपने 12 मुकाबलों के बाद महज 8 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर स्थित है.