IPL 2020: David Warner की बेटियों ने इस खास अंदाज में SRH को दी मैच से पहले शुभकामनाएं, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे खुश
डेविड वॉर्नर की बेटियां (Photo Credits: Twitter/Candice Warner)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के एलिमिनेटर मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है. इस अहम मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) की दोनों बेटियों ने बेहद खास अंदाज में टीम को बधाई दी है. जी हां वॉर्नर की दोनों प्यारी बेटियों ने एक वीडियो के माध्यम से टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं. इस वीडियो को वॉर्नर की वाइफ कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को क्रिकेट फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.

बात करें आईपीएल 2020 (IPL 2020) में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन के बारे में तो उनका प्रदर्शन अबतक काफी शानदार रहा है. वॉर्नर ने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 14 इनिंग्स में 44.08 की एवरेज से 529 रन बनाए हैं. इस सीजन में उनके बल्ले से चार हाफ सेंचुरी भी निकल चूकी है. आईपीएल 2020 में उनका अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 85 रन है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: इन 3 स्टार बल्लेबाजों के बल्ले से नहीं निकला सिक्स, पहला नाम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

बात करें उनके पुरे आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 140 मैच खेलते हुए 140 इनिंग्स में 43.3 की एवरेज से 5235 रन बनाए हैं. आईपीएल में डेविड वॉर्नर के नाम चार शतक और 48 अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 126 रन है.

बता दें कि आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम वॉर्नर की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को लीग मैच में लगातार मात देते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई है. टीम अगर आज बैंगलौर के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो उसका अगला मुकाबला आठ नवंबर को क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा.