IPL 2020: आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए किया गया स्थगित, बीसीसीआई ने की पुष्टि

विश्वभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है. देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल को भी बुधवार यानि आज अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: विश्वभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत में लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है. देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) को भी बुधवार यानि आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि बीते मंगलवार को एक अहम बैठक में बीसीसीआई (BCCI) के शीर्ष अधिकारियों ने इस मुद्दे पर फैसला लिया. इस अहम बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमंग अमीन मौजूद थे.

गौरतलब हो कि इस बार आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे पहले 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने की वजह से अब इस टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- आईपीएल के लिए एशिया कप को रद्द करने पर राजी नहीं होंगे: पीसीबी अध्यक्ष

बता दें कि देश में अबतक इस महामारी की वजह से 377 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 9756 लोग अब भी इससे जूझ रहे हैं. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से 1306 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

Share Now

\