Jasprit Bumrah Fan Imitates His Bowling Action: हुबहू जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करता हुआ नजर आया छोटा बच्चा, क्रिकेटर ने वीडियो शेयर कर कहा- फ्यूचर ब्राइट है

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ट्वीटर पर एक बच्चे की वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में छोटा बच्चा हुबहू जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो पर जसप्रीत बुमराह ने जवाब देते हुए लिखा है, 'भविष्य उज्ज्वल दिखता है, छोटे! बने रहिए.' बता दें कि ट्वीटर पर इस वीडियो को सबसे पहले शारिक नाम के एक व्यक्ति ने शेयर किया था.

जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करता हुआ नजर आया छोटा बच्चा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ट्वीटर पर एक बच्चे की वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में छोटा बच्चा हुबहू जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो पर जसप्रीत बुमराह ने जवाब देते हुए लिखा है, 'भविष्य उज्ज्वल दिखता है, छोटे! बने रहिए.' बता दें कि ट्वीटर पर इस वीडियो को सबसे पहले शारिक (Shariq) नाम के एक व्यक्ति ने शेयर किया था. यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'बुमराह का क्रेज'. इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के बाद जल्द ही जसप्रीत बुमराह देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल (IPL) का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने कहा- लोगों को उम्मीद नहीं थी कि मैं भारत की तरफ से खेल पाऊंगा

बात करें जसप्रीत बुमराह के आईपीएल प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अबतक देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 77 मैच खेलते हुए 77 इनिंग्स में 82 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7 रन खर्च कर 3 विकेट है.

वहीं बात करें जसप्रीत बुमराह के टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 14 टेस्ट मैच खेलते हुए 28 इनिंग्स में 68 सफलता प्राप्त की है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 64 वनडे मैच खेलते हुए 64 इनिंग्स में 104 और 50 T20 मैच खेलते हुए 49 इनिंग्स में 59 विकेट चटकाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\