आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर लोगों ने सवाल उठाने खड़े कर दिए थे. जिसके बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए सीमित ओवरों में उनके स्थान पर टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कमान दी जा सकती है. लेकिन इसके विपरीत कोहली ने आगामी दौरे के लिए खुद को उपलब्ध बताया और मेजबान टीम को T20, वनडे और टेस्ट सीरीज के हर जगहों पर विपक्षीय टीम को मात दिया.
भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए वेस्टइंडीज दौरा मिला जुला रहा. जी हां उनके कप्तानी में टीम ने जहां मेजबान टीम को हर विभाग में हराया वहीं वह खुद इस दौरे पर दो मैचों की सीरीज को अपने नाम करते हुए भारत के लिए सफल कप्तान बनने में कामयाब रहे. हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली का व्यक्तिगत प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा, जिससे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उन्हें अपना नंबर-1 बल्लेबाज का खिताब खोना पड़ा. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: विराट कोहली ने रचा इतिहास, बनें टीम इंडिया को सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीताने वाले कप्तान
वेस्टइंडीज दौरे के बाद कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर अपलोड की है. इस तस्वीर में वह ऐसी जगह बैठे नजर आ रहे हैं, जहां सिर्फ पत्थर नजर आ रहे हैं. वह सिर्फ शॉर्ट्स में हैं. विराट ने इस फोटो के साथ लिखा है- जब तक हम अपने अंदर देखते हैं, हमें बाहर देखने की जरूरत नहीं है.
कोहली द्वारा इस फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद लोग कई तरह से अपना जवाब दे रहे हैं. जो इस प्रकार है-
एक इंटरनेट यूजर्स ने लिखा कि, 'ये कोई फोटोशूट नही है, चीकू ने ट्रैफिक चलाना भरा है.'
ये कोई फोटोशूट नही है ,
चीकू ने ट्रैफिक चलाना भरा है । 😂😂#NewTrafficRules #TrafficFine #ThursdayThoughts #TrafficFines #ViratKohli #Trafficviolation
— Bhupender Saini (@iambhupee) September 5, 2019
लगता है इन भाई साहब का भी चालान काट दिया गया है.
लगता है इन भाई साहब का भी चालान काट दिया गया है.....😂😂😂😂😂
— RK Tiwari (@RKtiwarig) September 5, 2019
तुम्हारा भी चालान कट गया??
तुम्हारा भी चालान कट गया??😢😢
— ANURAG YADAV 🇮🇳 (@Anuragyadav2121) September 5, 2019
बैकग्राउंड से लग रहा है..किसी ट्रैफिक सिग्नल पर बैठे हो.
Background se lag rha hai.. kisi traffic signal par baithe ho. 😹😹😂
— BALA (@erbmjha) September 5, 2019
क्या हुआ अनुष्का ने घर से निकाल दिया क्या... ऐसी हालत हो गई क्या..
क्या हुआ अनुष्का ने घर से निकाल दिया क्या... 😭 😂😂 @AnushkaSharma tabhi ऐसी हालत हो गई क्या...
— Vikas Pathania 🇮🇳 (@vikaspathania12) September 5, 2019
बता दें कि टीम इंडिया का अगला सीरीज अपने होम ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के साथ है. सीरीज की शुरुआत 15 सितंबर से T20 शृंखला के साथ शुरू होगी.